
मिलकर ले ये प्रण सभी
करेंगे बचत हम ऊर्जा की
बून्द बून्द बचाएं जल की
पंचवटी महकाये घर
की।।
कूड़ा ,कचरा उपयोगी कण- कण
घर में ही होगा उनका पुनः चक्रण,
पक्षी भी अब भूखे न
रहेंगे
आंगन ,बगिया परिंडे लगेंगे ।
हम परिवार के सभी सदस्य सामूहिक संकल्प लेते है कि अपने
घर को 5 स्टार हरित गृह बनाएंगे।
